National

Amazon Great Indian Festival: 17 हजार रुपये से कम में खरीदें OnePlus का फोन, ब्लॉकबस्टर डील में बंपर छूट

OnePlus के बजट स्मार्टफोन- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को आप बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की ब्लॉकबस्टर डील में यह फोन बैंक ऑफर के साथ 19,999 रुपये की बजाय 16,999 रुपये में आपका हो सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 1500 रुपये का अमेजन पे रिवॉर्ड भी ऑफर करने वाली है। फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 14,250 रुपये तक का फायदा भी हो सकता है। अमेजन की यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी।

वनप्लस नॉर्ड CE 2 लाइट 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में  2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.59 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। 

Related Articles

Back to top button