वन विहार…: कुएं से रेस्क्यू करके लाए गए बाघ शावक की हालत में सुधार, अब जंगल में छोड़ेंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Condition Of The Tiger Cubs Brought Back From The Well Improved, Now They Will Be Released In The Forest
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वन विहार नेशनल पार्क में पेंच नेशनल पार्क से पहुंचे बाघ शावक की स्थिति पहले से बेहतर है। कुंए से रेस्क्यू किए गए बाघ शावक का वन्य प्राणी चिकित्सक अतुल गुप्ता उसका सतत उपचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि उसे ठीक होने में तकरीबन एक महीने का वक्त लगेगा।
उनका कहना है कि इस शावक को इंसानी इंप्रेशन से दूर रखा जा रहा है, ताकि उसे जंगल में पुनर्वासित किया जा सके। इसके संबंध में वन विहार के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय लेंगे। इसके लिए दो स्थानाें का चयन प्रस्तावित है। इसमें कान्हा नेशनल पार्क व सतपुड़ा नेशनल पार्क शामिल हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us