अग्निवीर योजना: महिलाओं के लिए सेना में भर्ती का अवसर, 7 सितम्बर से किए जाएंगे आनलाइन आवेदन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Army Recruitment Opportunity For Women, Online Applications Will Be Made From 7 September

बैतूल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अग्निवीर योजना के तहत महिलाओं की सेना में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गए है। यह रैली जबलपुर में होगी। जिसके लिए 7 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लिए अग्निपथ नीति के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा जबलपुर में 19 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक महिला सैन्य पुलिस रैली आयोजित की जाएगी। रैली में भाग लेने के लिए महिला अभ्यर्थियों का 07 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इस संबंध में दूरभाष क्रमांक 0761-260763 एवं www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में महिला अग्निवीर भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहती हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Join Indian Army की ओर से महिला अग्निवीर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसमें रैलियों के स्थान और तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर पहले भर्ती की डिटेल्स देख लें, तभी आवेदन फॉर्म भरें।

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

महिला अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment लिंक पर जाएं। इसके बाद REGISTRATION OF WOMEN MILITARY POLICE RALLY WILL COMMENCE ON 09 AUG 2022 के लिंक पर जाएं। अब अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

वैकेंसी डिटेल्स

पुरुष अग्निवीरों की तरह महिला अग्निवीरों को भी चार साल के लिए ही भर्ती किया जाएगा। चार साल बाद सिर्फ 25 फीसदी महिला अग्निवीरों को ही मिलिट्री पुलिस में परमानेंट किया जाएगा। इस रैली के एडमिट कार्ड आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button