Entertainment

Akshay Kumar In Kedarnath Temple: बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार, लगाया हर हर महादेव का नारा

Akshay Kumar In Kedarnath Temple: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ पहुंचे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर लगाई है और जय बाबा भोलेनाथ कैप्शन में लिखा है. बर्फीली पहाड़ियों से घिरे केदारनाथ मंदिर की इस तस्वीर के साथ उन्होंने हर हर शंभु वाला वायरल भजन भी लगाया है.

केदरनाथ पहुंचे अक्षय कुमार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वो बाबा केदारनाथ मंदिर के अंदर दिखाई दे रहे हैं. काले रंग की पैंट और काले रंग की टी-शर्ट पहने अक्षय कुमार ने बाबा की भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ के मंदिर के दर्शन किए.

वीडियो में नज़र आ रहा है कि अक्षय कुमार वहां हर हर महादेव का नारा भी लगा रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कई पुलिसवाले भी लगे दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आज ही देहरादून गए थे. इस बीच वक्त निकालकर वो हैलिकॉप्टर से केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंच गए. अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं.

Related Articles

Back to top button