Adani Foundation ने पोषण रैली निकालकर किया राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज़

रायपुर, 05 सितम्बर I अदाणी फाउंडेशन की सुपोषण टीम ने रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड के आसपास के पांच ग्रामों रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा और भाटापारा में पोषण रैली निकालकर आज से राष्ट्रीय पोषण माह का आगाज किया। एक जनआन्दोलन “हर घर सुपोषण, देश का नाम रौशन ” की थीम में एक महीने तक चलने वाले पोषण माह के दौरान शिशुवती, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं एवं 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के लिए आंगनवाड़ी के साथ मिलकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे पोषण रैली,पोषण संवाद ,पोषण सलाह एवं पोषण मेला का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button