Entertainment

Actress Katrina Kaif पर चढ़ा ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने का खुमार

सोशल मीडिया पर इन दिनों दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का गाया गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ वायरल हो रहा है। साल 1954 में आई फिल्म नागिन का सुपरहिट ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाना वैसे तो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों इस गाने का जादू एक बार फिर से दर्शकों के साथ -साथ सेलेब्स के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने की रील्स बना कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।

इस कड़ी में एक नाम अभिनेत्री कैटरीना कैफ का भी जुड़ गया है। दरअसल, कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं। वीडियो में कैटरीना साड़ी पहने हुए है और उनके बाल खुले हैं, जिसे वह हवा में झटकती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर कैटरीना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स कैटरीना के इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही कैटरीना ने कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं। वैसे अगर कैटरीना के वर्कफ़्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में अभिनय करती नजर आयेंगी।

Related Articles

Back to top button