खंडवा में पिता-पुत्री की लाश कुएं में मिली: 3 साल की बेटी को लेकर कुएं में कूदकर दी जान, लॉकडाउन में कारोबार बंद होने से तनाव में था पिता

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Died By Jumping Into A Well Over 3 year old Daughter, Father Was Under Stress Due To Closure Of Business In Lockdown
खंडवा27 मिनट पहले
मृतक राहुल सोलंकी और 3 साल की बेटी सिया।
खंडवा में बुधवार सुबह पिता और 3 साल की बेटी की लाश कुएं में मिली है। माता चौक स्थित मालीकुआं निवासी राहुल सोलंकी अपनी बेटी को लेकर मंगलवार रात को ही घर से निकल गया था। घर से करीब दो किलोमीटर दूर हरसूद रोड पर एंजिल प्लेनेट स्कूल के पीछे कुएं में लाश मिली। मामला, आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, मृतक राहुल ने खरगोन के भीकनगांव में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय शुरु किया था लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो गया। जिसके बाद से वह तनाव में था। उसके पिता नरेंद्र सोलंकी रेलवे में गार्ड है। कुएं से शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us