Chhattisgarh

एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पांडेय की पुत्री ऋचा का निधन…

रायपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आरके पांडेय की पुत्री ऋचा पांडेय ‘ढोले’ का बुधवार 2 नवंबर को निधन हो गया। वे कई महीनों से कैंसर से जूझ रही थी। ऋचा ढोले गूगल में कार्यरत थी, और उनकी पोस्टिंग एटलांटा, अमेरिका में थी। उनका अंतिम संस्कार 4 नवंबर को ग्रीनस्बोरो (अमेरिका) में होगा। वे सौरभ ढोले की पत्नी, आरके पांडेय/चंद्रलेखा पांडेय की बेटी, मानसी शर्मा, विजन न्यूज़ सर्विस के पत्रकार विधु दुबे की छोटी बहन थीं। उनके निधन पर विजन न्यूज़ सर्विस के प्रधान संपादक नवीन कुमार जैन, संपादक आशीष तिवारी तथा विजन न्यूज़ सर्विस परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित किए है।

Related Articles

Back to top button