Chhattisgarh

Accident Breaking: पेड से टकराई स्कार्पियों, हादसे में 2 युवकों की मौत

भिलाई। तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेड टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना पाटन टीआई अनिल साहू ने बताया कि घटना ग्राम अरसनारा चौक के पास की है। स्कार्पियो सीजी 7 सीएस 3777 के चालक ने तेज रफ्तार से पाटन से दुर्ग की ओर जा रहे थे। इस दौरान स्कार्पियों वाहन की रफ्तार काफी तेज थी अनियंत्रित हो गई। कार को चालक उतई निवासी कृष्ण कुमार राठौर चला रहा था। 

Accident Breaking:इसमें खुर्सीपार जोन 1 निवासी विमल कुमार, जोन 3 सड़क 13 भीमलाल नाग, सेक्टर 2 गौरी शंकर ठाकुर सवार थे। उक्त लोग वाहन में सवार होकर अमलेश्वर से घर लौट रहे थे। तभी वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में मौके पर चालक कृष्ण कुमार और विमल कुमार की मौत हो गई। वहीं भीमलाल, गौरीशंकर घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस तुरंत पहुची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेज दिया। मृतकों के शव को मरचूरी पीएम के लिए भेजा गया। उसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। 

Accident Breaking:दुर्ग पाटन मार्ग पर अरसनारा के समीप अभी कुछ देर पहले एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई । स्कॉर्पियो में सवार सात लोग थे। जिनमें से स्थानीय लोगों के मुताबिक दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा है। 

Accident Breaking:मौके पर पाटन थाना प्रभारी अनिल साहू बल साथ पहुंच गए हैं साथ ही में ट्रैफिक को क्लियर करने में भी जुटे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई से सात युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर पाटन की तरफ से दुर्ग की तरफ जा रहा था । वही अभी कुछ देर पहले स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं काफी खून बह गया है वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक माने तो दोनों युवकों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वही एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है चार युवक घायल है।

Related Articles

Back to top button