Chhattisgarh

Accident Breaking : ट्रेलर की चपेट में आई स्कूटी….एक की मौके पर दर्दनाक मौत….

दुर्ग, 30 अप्रैल  भिलाई शहर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मां बेटी दोनों स्कूटर में भिलाई से रायपुर की तरह जा रहे थे। इसी दौरान खुर्सीपार के पास वो एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घायल बेटी को इलाज के लिए दुर्ग रेफर किया गया है। घटना के बाद से बेटी सदमें है।

सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान शांतिपारा कैंप 1 भिलाई निवासी उषा देवी प्रजापति पति कमलेश प्रजापति के रूप में हुई है। वो अपनी बेटी के साथ रविवार सुबह 8 बजे स्कूटर से रायपुर की तरफ जा रही थी। स्कूटर को बेटी चला रही थी। वो लोग जैसे ही न्यू खुर्सीपार सतनाम नगर के पास पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर ने मां बेटी को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे बेटी स्कूटर लेकर दूर गिरी और मां ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। ट्रेलर का पहिया महिला के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button