Chhattisgarh

ACCIDENT : सड़क हादसे में 6 लोगो गंभीर, गाड़ी से हुआ हादसा

सारंगढ़ ,2 सितम्बर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ग्वालिनडिह के पास दर्दनाक सड़क हादसा को अंजाम देने के बाद गाड़ी में सवार अधिकारी वाहा से रफ्फूचक्कर हो ग्रे है ।तथा वहीं सारंगढ़ से रायगढ़ रोड़ में आय दिन लगातार इस तरह की दुर्घटना आम बात सी हो गई है। परन्तु इस अनियंत्रित वाहन में सवार अधिकारीयों ने तो हद कर दी मासूम लोगों को टक्कर मारने के बाद वाह से रफ्फूचक्कर हो गये है।तथा वहीं दुघर्टनाग्रस्त लोगों को आस पास के ग्रामीणों ने नजदिकी अस्पताल पहुंचाया परन्तु सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। तथा वहीं उन अधिकारियों पर कार्रवाई होती है या उनको अभय दान में लग जायेंगे अधिकारी लोग….

Related Articles

Back to top button