Chhattisgarh

ACCIDENT : बोलेरो की टक्कर से हाइवा से जा भिड़ी बाइक, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

जांजगीर चांपा। CG ACCIDENT : जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाहिल गांव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मृतका उषा बर्मन (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने पति कमलेश बर्मन व तीन बच्चों के साथ चंडीपारा (पामगढ़) से बाइक पर सवार होकर अकलतरा की ओर जा रही थी। जैसे ही दोपहर उनकी बाइक बनाहिल स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से जा भिड़ी, जिससे महिला पहियों के नीचे दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बोलेरो की चपेट से छिटककर पति और तीन बच्चे सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए नरियरा पावर प्लांट से एंबुलेंस मंगाई और घायलों को अकलतरा अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल रेफर किया गया।

गांव में शोक का माहौल

घर के परिजन ने बताया कि कमलेश बर्मन का अपोलो मे इलाज के दौरान रात 12 बजे मौत हो गया है। बोलेरो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन का नंबर प्लेट घटनास्थल पर गिर गया है, जिससे वाहन की पहचान संभव हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ मर्चुरी भेजा गया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button