Entertainment

Aashiqui 3: जेनिफर विंगेट या श्रद्धा कपूर, आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन किस के साथ करेंगे रोमांस? मेकर्स ने बताई सच्चाई

बॉलीवुड की बेहतरीन फ्रैंचाइजी फिल्मों में से एक ‘आशिकी’ (Aashiqui) के फैन्स उस वक्त काफी खुश हो गए, जब हाल ही में फिल्म इसके तीसरे पार्ट आशिकी 3 (Aashiqui 3) का ऐलान किया गया। बॉलीवुड सिने लवर्स का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया, जब उन्हें पता लगा कि फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लीड रोल में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर आशिकी 3 का प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद से फैन्स फिल्म के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच आशिकी 3 की एक्ट्रेस को लेकर अपडेट आया है।अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को बताया कि वह वर्ष 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ की तीसरी किश्त में नजर आएंगे। इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन अनुराग बसु करेंगे, जिन्हें ‘बर्फी’, ‘लूडो’ जैसी  फिल्मों के लिए जाना जाता है।  ‘आशिकी 3’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स के निर्माता मुकेश भट्ट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सुपरहिट गीत ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम..’ का संक्षिप्त वीडियो साझा करते हुए यह घोषणा की। वीडियो के इस गीत को अरिजीत सिंह ने गाया है। वर्ष 1990 की मूल फिल्म ‘आशिकी’ में यह गीत कुमार शानू ने गाया गया था।बता दें कि एक ओर जहां कार्तिक का नाम फाइनल हो गया है तो दूसरी ओर निर्माताओं ने अब तक फिल्म की एक्ट्रेस की घोषणा नहीं की है। हालांकि बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में जेनिफर विंगेट लीड रोल में नजर आ सकती हैं। यानी अगर ये रिपोर्ट सच हुई तो कार्तिक, जेनिफर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। वैसे सोशल मीडिया पर कुछ  पोस्ट्स श्रद्धा कपूर के लिए भी देखने को मिले हैं, जो फिल्म में एक बार फिर उन्हें देखना चाहते हैं। ‘भूल भुलैया 2’ के अभिनेता कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम। जहर जिंदगी का पी लेंगे हम… ‘आशिकी3’। ये दिल को झकझोर देने वाला होगा। बसु दा के साथ मेरी पहली फिल्म।”पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आशिकी 3 के मेकर्स ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया है। मेकर्स ने कहा, ‘आशिकी 3 में कार्तिक की एक्ट्रेसेस वाली खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। एक्ट्रेस के लिए अभी भी खोज जारी है। अभी हम शुरुआती दौर में हैं और फिल्म के लिए कई आइडियाज आदि ढूंढ रहे हैं। दर्शकों की तरह ही हम भी फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश में हैं और ऐसा होते ही जल्द से जल्दी फैन्स संग न्यूज शेयर की जाएगी।

फिल्म के बारे में कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘टाइमलेस क्लासिक आशिकी एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और आशिकी 3 पर काम करना एक सपने के सच होने के समान है! मैं इस ऑपर्च्युनिटी और  कोलेबोरेशन के लिए भूषण सर और मुकेश सर का आभारी हूं। मैं अनुराग सर के काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, और उनके साथ जुडना नश्चिति रूप से कई तरह से दिशा प्रदान करेगी।’ वहीं अनुराग बसु ने कहा, ‘विशेष फिल्म्स के साथ काम करना सचमुच घर आने जैसा है और मुझे बेहद खुशी है कि मैं आशिकी 3 को डायरेक्ट कर रहा हूं! भूषण जी और मैं एक लॉन्ग स्टैंडिंग रिलेशनशिप शेयर करते हैं। उनके साथ में हर आउटिंग पिछले वाले से भी अधिक रोमांचक होती है – वह एक सॉलिड सहयोगी है जिसे पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं। आशिकी और आशिकी 2 प्रशंसकों के लिए एक इमोशन थीं जो आज तक दिलों में बनी हुई हैं, इसका उद्देश्य विरासत को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाना है। यह कार्तिक आर्यन के साथ मेरा पहला वेंचर होगा, जो अपने काम के प्रति अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, धैर्य और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।’बता दें कि बसु के कई फिल्मों में काम कर चुके संगीतकार प्रीतम ‘आशिकी 3’ के लिए संगीत देंगे। याद दिला दें कि ‘आशिकी’ के निर्देशक महेश भट्ट थे और फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था। नदीम-श्रवण के संगीत और समीर, रानी मलिक और मदन पाल द्वारा लिखे गए गीतों के कारण यह फिल्म जबरदस्त सफल रही थी। फिल्म के सीक्वल, ‘आशिकी 2’ (2013) का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसका दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने फिल्म का संगीत दिया था और गाने के बोल इरशाद कामिल, संदीप नाथ, संजय मासूम और मिथुन ने लिखे थे।

Related Articles

Back to top button