Uncategorized

Aaj Ka Rashifal, 07 September 2022:किसी को विदेश से मिलेगी खुशखबरी, किसी को व्यापार में होगा लाभ

मेष राशिफल

घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष की भावना का अनुभव होगा. आज आप सगे- संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे. व्यापार को बढ़ाने के लिए कहीं जाना होगा. इसमें लाभ होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. वाहन दुर्घटना से संभलकर रहें. कार्यभार से थकान का अनुभव होगा.

वृष राशिफल

विदेश में रहने वाले स्नेहीजन तथा मित्रों के समाचार आपको खुशी देंगे. विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर है. लंबे प्रवास का आयोजन हो सकता है. धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन खुश रहेगा. कार्यालय या व्यापार में कार्यभार अधिक रहेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

मिथुन राशिफल

किसी भी प्रकार के अनिष्ट से बचने के लिए आज क्रोध की भावनाओं को नियंत्रण में रखने की जरूरत है. नई दवाई या चिकित्सा शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. खर्च बढ़ जाने से आर्थिक तंगी अनुभव होगी. परिजनों और सहकर्मियों से मनमुटाव होगा. आप मानसिक बेचैनी अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य खराब होगा. ईश्वर की प्रार्थना तथा जाप करने से राहत महसूस होगी.

कर्क राशिफल

आज मौज-शौक और मनोरंजन की प्रवृत्ति में आप सराबोर होंगे. मित्रों, परिवार के साथ मनोरंजन के स्थान या पर्यटन पर जाने का अवसर मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन और नए वस्त्राभूषण आदि की खरीदारी होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा. सार्वजनिक क्षेत्र में मान तथा व्यवसाय में भागीदारी से लाभ होगा. मित्रों से आकर्षण होगा. प्रेमीजनों को प्रेम में सफलता मिलेगी.

सिंह राशिफल

संदेह के बादल घिरे होने से कहीं मन नहीं लगेगा. हालांकि घर में शांति का वातावरण होगा. दैनिक कामों में थोड़ा अवरोध आएगा. अधिक परिश्रम के बाद अधिकारियों के साथ वाद- विवाद में न पड़ें. परिवार को समय दें. व्यापार को बढ़ाने की कोई नीति आज काम नहीं करेगी.

कन्या राशिफल

आज आपको किसी न किसी कारणवश से मन में चिंता रहेगी. विशेष रूप से संतान और स्वास्थ्य के बारे में आप अधिक चिंतित होंगे. पेट संबंधी बीमारियों की शिकायत रहेगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई में कठिनाइयां आएंगी. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. शेयर सट्टे से दूर रहें. प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात होगी.

तुला राशिफल

आज आप अत्यधिक इमोशनल रहेंगे. इस कारण मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा. माता के साथ संबंध न बिगड़े, इसका ध्यान रखें. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. यात्रा के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. पारिवारिक और जमीन-जायदाद से संबंधित चर्चाओं में सावधानी रखने की जरूरत है.

वृश्चिक राशिफल

कार्य सफलता, आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के लिए अच्छा दिन है. नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. भाई- बंधुओं का व्यवहार आज अधिक सहयोगपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेगा. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन होने से मन आनंद का अनुभव करेगा. कोई छोटी यात्रा होगी. स्वास्थ्य बना रहेगा.

धनु राशिफल

दुविधायुक्त मनःस्थिति और उलझे हुए पारिवारिक वातावरण के कारण आप परेशानी का अनुभव करेंगे. निरर्थक धन खर्च होगा. काम पूरा होने में विलंब होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेना हितकर नहीं है. पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमी टालने का प्रयास करें. दूर बसने वाले मित्र या स्नेहियों से मुलाकात होगी. ये आपके लिए लाभदायक साबित होंगे.

मकर राशिफल

ईश्वर के नाम के स्मरण से आपके दिन का शुभारंभ होगा. धार्मिक कार्य और पूजा पाठ होंगे. गृहस्थ जीवन में आनंदमय वातावरण रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. मित्रों, सगे संबंधियों की तरफ से अनुकूल अवसर मिलेंगे. शारीरिक, मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे. नौकरी व्यवसाय में भी अनुकूल परिस्थिति रहेगी. दांपत्य जीवन में आनंद का अनुभव होगा. दुर्घटनाओं से सावधान रहें.

कुंभ राशिफल

आपको आज किसी का जमानती न बनने और किसी के साथ पैसे की लेन-देन न करने की सलाह दी जाती है. खर्च बढ़ सकता है. तन-मन में अस्वस्थता का अनुभव होगा. स्वजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. आप किसी का भला करने में स्वयं किसी कठिनाई में पड़ेंगे, ऐसी संभावना है. क्रोध को अंकुश में रखना पड़ेगा, अन्यथा अपमानित होने की भी संभावना है.

मीन राशिफल

आज आपके लिए लाभदायक दिन है. नौकरी व्यवसाय में आय वृद्धि होगी. बुजुर्ग और मित्रों की तरफ से आपको लाभ होगा. नए मित्र बनेंगे. इनसे मित्रता भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी. मांगलिक अवसरों पर जाना होगा. मित्रों के साथ प्रवास पर्यटन का आयोजन करेंगे. संतान और पत्नी की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button