Chhattisgarh

शर्मसार :क्लास रूम में बीयर पार्टी मानते स्कूल की छात्राओं का फोटो वायरल..

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.. जिले के एक स्कूल की छात्रा का बियर के बॉटल और डिस्पोजल के साथ तस्वीर वायरल हुई है, दरअसल, एक बार फिर शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमे स्कूल के छात्राओं के क्लास रूम में बीयर के साथ पार्टी मनाते फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,

वायरल वीडियो मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक का बताया जा रहा है.. बीते 29 अगस्त को 12वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था, इसी दौरान छात्राओं ने बियर के साथ बर्थडे पार्टी मनाया, फोटो के वायरल होने के बाद अब स्कूल के शिक्षकों पर सवाल उठ रहे है, कि आखिर स्कूल में बीयर की बॉटल कैसे पहुँची और इसकी भनक शिक्षकों को कैसे नही लगी.. फिलहाल वायरल फोटो के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जांच करने स्कूल पहुंचें है..

Related Articles

Back to top button