कलेक्टर व एसपी ने किया गौ पूजन: गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर हुई परिचर्चा, नपाध्यक्ष भारती कमेडिया का किया तुलादान

[ad_1]
हरदा5 घंटे पहले
बुधवार शाम को बैरागढ़ स्थित दयोदय गौशाला में कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल, नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने गो सेवा पखवाड़े में गौ माता की पूजा आरती की। इस दौरान गौशाला समिति के सदस्यों ने नपाध्यक्ष भारती कमेडिया का तुलादान किया। वही कलेक्टर गर्ग ने गौ पूजन कर गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया और गायों की बेहतर देखभाल के लिए गौ शाला प्रबंधन की सराहना की।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा कि गौ वंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए हर सम्भव मदद की बात कही। बुधवार से हरदा की दयोदय गौशाला में गौसेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों ने गौ वंशीय पशुओं की सुरक्षा अपनी बात रखी।
अध्यक्ष अनूप जैन ने बताया कि गोशालाएं केवल गायों का संरक्षण, देखभाल, चारा खिलाने, दूध निकालने तक सीमित ना रहें बल्कि अब आत्म निर्भर बनाने के लिए कई तरह के उत्पाद बनाने के काम भी गोशालाओं में शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर की विभिन्न समाज और महिलाओं के ग्रुपों को गौशाला में आकर जन्मदिन, पुण्यतिथि और शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर गौशाला में आकर गौसेवा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एस के त्रिपाठी ने बताया कि गौशाला में शिविर आयोजित कर बीमारी से इलाज टीकाकरण आदि का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में पशुओं के बेहतर रखरखाव, उन्नत पशु पालन और लंपी रोग से बचाव जानकारी भी दी गई।



Source link