आत्महत्या: भाजयुमो कार्यकर्ता ने सूदखोरों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की थी, 5 के खिलाफ केस दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- BJYM Worker Committed Suicide After Being Tortured By Moneylenders, Case Registered Against 5
उज्जैन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- यादव अपना मकान तक बेचने पर आमदा हो गए थे व परेशान होकर जान दे दी थी
भाजयुमो नेता अमर यादव निवासी शांतिनगर ने सूदखोरों से प्रताड़ित होकर 5 सितंबर को जहर खाकर आत्महत्या की थी, जिसमें पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद के केस दर्ज किया है। ये यादव को रुपए के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इस कारण यादव अपना मकान तक बेचने पर आमदा हो गए थे व परेशान होकर जान दे दी थी।
दो माह तक चली जांच के बाद नानाखेड़ा पुलिस ने भाजपा नेता सतीश सिंदल, जय यादव समेत मुकेश, संजय और सतीश नामक आरोपियों के खिलाफ सूदखोरी व प्रताड़ना की धारा में केस दर्ज किया है। सोमवार को सभी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुष्टि करते हुए नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई कि अमर यादव उक्त लोगों से रुपए ब्याज पर लिए थे और वे रुपए के लिए दबाव बना रहे थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link