एमजी रोड पर महाजाम: क्रिकेट देखने पहुंचे दर्शकों को 4.30 की बजाय 6 बजे मिली एंट्री, नतीजा- स्टेडियम के 3 किमी में दो से ढाई घंटे थमा शहर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Spectators Who Came To Watch Cricket Got Entry At 6 O’clock Instead Of 4.30, The Result The City Stopped For Two To Two And A Half Hours In 3 Km Of The Stadium

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जंजीरवाला चौराहा के आसपास जाम लगा तो चारों ओर वाहन थम गए। फोटो | संदीप जैन - Dainik Bhaskar

जंजीरवाला चौराहा के आसपास जाम लगा तो चारों ओर वाहन थम गए। फोटो | संदीप जैन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत सोमवार को होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच देखने पहुंचे दर्शकों के साथ ही अन्य वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। दरअसल, दर्शकों को शाम 4.30 की बजाय स्टेडियम में 6 बजे प्रवेश दिया गया। देरी से प्रवेश मिलने से स्टेडियम के बाहर रेसकोर्स रोड पर भारी जाम लग गया।

जाम का असर जंजीरवाला चौराहा से एमजी रोड तक पहुंचा। एमजी रोड पर पलासिया से हाई कोर्ट तिराहा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्टेडियम के तीन किलोमीटर एरिया में जितने भी रोड थे, ट्रैफिक जाम में लोग फंस गए। दो से ढाई घंटे परेशान होने के बाद जैसे-तैसे जाम क्लियर हुआ।

पुलिस ने भी नहीं बनाया प्लान

होलकर स्टेडियम में जब भी मैच होते हैं, पुलिस ट्रैफिक प्लान तैयार करती है। रेसकोर्स रोड पर स्टेडियम साइड के हिस्से में ट्रैफिक बंद कर दिया जाता है, जबकि सामने की ओर ट्रैफिक चालू रहता है। इस बार पुलिस के पास कोई प्लान नहीं था। पुलिस मौजूद जरूर थी, लेकिन रेसकोर्स रोड की दोनों लेन पर ट्रैफिक चालू था। एक ओर दर्शक की भीड़, दूसरी ओर ट्रैफिक। नतीजा वाहन चालक फंसते गए और जाम लगता गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button