समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन शुरू: धान, ज्वार, बाजरा के उपार्जन के किसान घर बैठे कर सकेंगे पंजीयन, प्राइवेट संस्थाओं में लगेगा शुल्क

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- Farmers Will Be Able To Register For The Procurement Of Paddy, Jowar, Millet Sitting At Home, Fees Will Be Charged In Private Institutions
सीहोर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार तथा बाजरा के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। किसान पंजीयन भू-अभिलेख के डाटाबेस आधारित होगा। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। अब किसान अपने मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे।
15 अक्टूबर तक होंगे पंजीयन
समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार तथा बाजरा के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन कार्य 15 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। सभी किसानों को अंतिम तिथि से पूर्व अपना पंजीयन सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
इन माध्यमों से करें पंजीयन
समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय के लिए किसान अपना पंजीयन स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से, ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालयों पर स्थापित सुविधा केंद्रों और एसएचजी द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर नि:शुल्क होंगे। इसी प्रकार एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों के साइबर कैफे पर सशुल्क करा सकते है।
सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसान के लिए पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड से होगा। भू-अभिलेख और आधार कार्ड दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराना होगा।
Source link