55 परिवारों की लौटी मुस्कान: शहडोल पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से नाबालिक गुमशुदा वापस पहुंचे घर, 40 बच्चियां और 12 बच्चे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Operation Muskaan Of Shahdol Police, Minor Reached Home Missing, 40 Girls And 12 Children Included
शहडोल5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिला पुलिस ने भोपाल मुख्यालय के निर्देशन पर ऑपरेशन मुस्कान चलाया। बीते 1 अगस्त से 15 सितम्बर यानी डेढ़ माह तक चला। अभियान के तहत जिले के गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी की गई। महिला सुरक्षा शाखा पुलिस उप अधीक्षक अंकिता सुलिया और सभी थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल को कार्रवाई के निर्देश एसपी ने दिए थे।
ऑपरेशन मुस्कान के दौरान जिले के कई थाना पुलिस ने कई जिलों से पहले से लंबित मामलों सहित कुल 55 मामलों में 12 बालक और 43 बालिकाओं को खोज निकाला है। सभी बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर उनके चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहडोल के 7 मामलों में (जिसमें विशेष तौर पर वर्ष 2016 से गुमशुदा नाबालिगों को भी) खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया है।
इसी तरह सोहागपुर के 6 मामलों में दस्तयाबी की गई है। जिसमें वर्ष 2018 के मामले में इन्दौर से, वर्ष 2019 के मामले में झांसी उत्तर प्रदेश और वर्ष 2020 के मामले में सहारनपुर उत्तर प्रदेश से नाबालिकों को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। सिंहपुर के एक मामले में दस्तयाबी की गई है। इसी प्रकार थाना गोहपारू के 5 मामलों में दस्तयाबी की गई।
थाना अमलाई में दो मामलों में खैरहा में एक मामले में बुढार के 9 मामलों में और जैतपुर के 6 मामलों में दस्तयाबी कर परिजनों को सौंपा है। थाना ब्यौहारी के 6 मामलों, जयसिंहनगर के 7, सीधी के 4 और थाना पपौंध के 1 मामले में दस्तयाबी कर गुमशुदा को परिजनों को सुपुर्द किया है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
कार्रवाई में पुलिस उप अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा अंकिता सुलिया, थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल, थाना सोहागपुर अनिल पटेल, थाना सिंहपुर एम पी अहिरवार, थाना गोहपारू योगेन्द्र सिंह परिहार, थाना अमलाई समीर वारसी, थाना जैतपुर दयाशंकर पाण्डे, थाना बुढार राजेश चन्द्र मिश्रा, थाना ब्यौहारी सुदीप सोनी, थाना जयसिंहनगर विनय सिंह गहरवार, थाना सीधी रामेश्वर उईके, थाना पपौंध जयप्रकाश शर्मा, थाना खैरहा उप निरीक्षक दिलीप सिंह और उनके थानों की अधीनस्थ टीमें और साइबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित, आरक्षक हिमवंतचन्द्र मिश्रा की भूमिका रही है।

Source link




