आदिवासी छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन: आदिवासी छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आदिवासी छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सीएम ने दिया निराकरण का आश्वासन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Tribal Student Organization Workers Met Chief Minister Regarding Various Problems Of Tribal Students, CM Assured To Solve Them

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के सैलाना पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर आदिवासी छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी स्कूल और छात्रावासों और आंगनबाड़ियों में रिक्त पड़े डेढ़ लाख बैकलॉग पदों की भर्ती शीघ्र करने, जर्जर आदिवासी छात्रावासों और आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं कि समस्याओं का जल्दी ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि रतलाम के आदिवासी अंचलों में छात्रावासों की जर्जर हालत और आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षकों और स्टाफ की कमी कि समस्या लंबे समय से बरकरार है। जिसे लेकर आज आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि आदिवासी अंचलों में स्कूलों और छात्रावासों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही उपलब्ध नहीं है। अधिकांश शिक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाने की बजाय कहीं और अटैचमेंट करवा लेते हैं। जिससे आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की समस्या का निराकरण करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button