मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को सक्ती सेक्टर के सभी आंगनबाडी में प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दिया जा रहा अंडा/केला

परिजनों को संतुलित आहार व बार-बार अतिरिक्त आहार खिलाने के बारे में दी समझाइस

सक्ती 19 सितंबर I एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती अंतर्गत सभी सेक्टर के आंगनबाडी केन्द्रों में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चों में कुपोषण दूर करने हेतु 06 माह से 03 वर्ष व 03 वर्ष से 06 वर्ष के मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को अंडा / केला खिलाया जाता है। इसी कड़ी में आज सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन पश्चात् अंडा / केला खिलाया गया। साथ ही उनके साथ आए माताओं को उनके बच्चों का पोषाण से संबंधित जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हे बच्चों को संतुलित आहार व बार-बार अतिरिक्त आहार खिलाने के बारे में समझाया गया। आंगनबाडी केन्द्र द्वारा प्रदाय रेडी टू ईट को नियमित खिलाने के बारे में बताया गया कि उसे अलग-अलग तरह से पकवान बनाकर खिलाने हेतु प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिजनो को गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी सक्ती भेजने हेतु सलाह दी गयी।

Related Articles

Back to top button