मध्यान भोजन का रियलिटी चेक: शासकीय माध्यमिक शाला मिर्जापुर पहुंची टीम, बच्चों को स्वादिष्ट और मैन्यू के हिसाब से मिल रहा भोजन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- The Team Reached Government Secondary School, Mirzapur, Children Are Getting Delicious And According To The Menu
विदिशा40 मिनट पहले
विदिशा के सरकारी स्कूलों में शासन के द्वारा बच्चों को बांटे जाने वाले खाने को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। कभी मध्यान भोजन नहीं बांटने की खबर तो कभी खराब खाना देने की। इसकी पुष्टी करने दैनिक भास्कर की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और स्कूल का दौरा किया।
टीम शासकीय माध्यमिक शाला मिर्जापुर पहुंची जहां पर मध्यान भोजन की तैयारी चल रही थी। सभी बच्चे हाथ धोकर खाना खाने के लिए लाइन में बैठे और खाने का इंतजार करने लगे। खाने में दाल, आलू की सब्जी और रोटी बच्चों की दी गई। स्कूल का स्टाफ और समूह की महिलाओं ने खाना परोसा। यहां लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग कक्षाओं में बैठा कर खाना खिलाया जा रहा था।

खाना खाने से पहले बच्चों ने की प्रर्थना।
खाना खाने से पहले बच्चो ने अन्नपूर्णा की प्रार्थना की उसके बाद खाना खाना शुरू किया। हमने बच्चों से मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली तो बच्चों ने बताया की मध्यान भोजन रोज बांटा जाता है। मीनू के हिसाब से खाना बांटा जाता है। प्रभारी प्रिंसिपल ज्ञानचंद जैन ने बताया की मध्यान भोजन गुणवत्तापूर्ण और मेनू के हिसाब से बांटा है और बच्चे बड़े चाव से खाते हैं । मध्यान भोजन के बारे में जब बच्चों से जानकारी ली तो बच्चों ने बताया कि उन्हें रोज खाना मिलता है और अलग-अलग दिन अलग-अलग खाना मिलता है।
महिला शिक्षक नीता सोनी का कहना था स्कूल परिसर में स्थित किचन सेट में ही खाना बनता है और मेनू के हिसाब से मध्यान भोजन बांटा जाता है ।

Source link