जन कल्याणकारी शिविर में पहुंचे लोगराजगढ़ में जन कल्याणकारी शिविर: रहवासियों ने दिए आवेदन, किसी ने मांगी राशन की पर्ची, तो किसी ने पक्का मकान

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ नपा ने शहर के वार्डों में अलग-अलग दिन लगाए जा रहे मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी शिविरों में बडी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कोई यहां पात्रता पर्ची मांग रहा है, तो कोई यहां पक्का मकान। वहीं किसी ने अपने मकान के नामांतरण के लिए आवेदन किया, तो किसी ने नाम जुड़वाने के लिए। शनिवार को वार्ड-1 में यह शिविर लगाया गया था। इसके बाद सोमवार को नगर के वार्ड-2 पूरा मोहल्ले में यह शिविर लगाया गया।

नपा अध्यक्ष विनोद साहू पूरे समय शिविर में उपस्थित रहे। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ व नगरपालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शिविर में आ रहे आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कई लोगों को मौके पर ही लाभ दिलाया। इसके साथ जो काम मौके पर होने का नहीं था उसके लिए संबंधित हितग्राही को अपने दस्तावेजों के साथ नगर पालिका में बुलाया।

शिविर के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर के सभी हितग्राहियों से अपील की है कि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए नगरपालिका सदैव तत्पर खड़ी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन नगर के सभी वार्डों में 31 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या को हम जो संभव हो सके उसे मौके पर हल करवाने की कोशिश करेंगे और जो ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होगी उसे नगरपालिका कार्यालय के माध्यम से हल कराएंगे।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष केपी पवार, नगर पालिका सीएमओ बीके कतरोलिया ,नगरपालिका इंजीनियर जितेंद्र विजयवर्गीय, सहित पूरी नगर पालिका अमला वा हितग्राही मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button