नशे में धुत अज्ञात ने युवक को किया घायल: शराब के लिए पैसे नही देने पर चाकू से किया हमला, 5 हजार नगदी सहित सोने की चेन छीनकर फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Refused To Give Money To Drink Liquor, Accused Absconded By Snatching 5 Thousand Cash And Gold Chain
दमोह29 मिनट पहले
दमोह में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार जारी है, सोमवार रात शराब के नशे में आए अज्ञात युवकों ने पुराना थाने के पास बैठे युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने उसके जेब से 5 हजार और सोने की चेन छीनी और उसे चाकुओं से गोद कर फरार हो गए। घायल अवस्था में अपने पिता के साथ जिला अस्पताल पहुंचे आशीष पांडे ने बताया कि वह रात में पुराना थाने पर बैठा हुआ था, तभी बबलू जैन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसने शराब पीने के लिए रुपए मांगे जब मैंने रुपए देने से मना किया तो उन लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और जेब से पैसे निकाल लिए।
इसके अलावा उसके गले की सोने की चेन भी छीन ली। जब मैंने इस बात का विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। मेरे शरीर में चार पांच चाकू के घाव लगे हुए हैं। जब आस-पड़ोस के लोगों को भनक लगी और वो चिल्लाए, तो आरोपी वहां से भाग निकले हैं। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। वाहन चोरी करना और इस तरह से लोगों से मारपीट करना उनकी आदत है। कोतवाली पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई।
Source link