मप्र नर्सिंग काउंसिलिंग ने जारी किए आदेश: जिले के दोनों नर्सिंग कॉलेज की अस्थायी मान्यता बहाल

[ad_1]
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के 80 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कुछ समय के लिए बहाल कर दिया है। इनमें रतलाम के दो कॉलेज भी शामिल हैं। पिछले महीने 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को निलंबित कर दिया था। बहाल होने वाले कॉलेजों में रतलाम के डॉ. एमबी शर्मा नर्सिंग कॉलेज और माही स्कूल ऑफ नर्सिंग भी हैं। निलंबित नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता नियम के तहत सुनवाई का अवसर दिया था और दस्तावेज उपलब्ध करवाने कहा था। दस्तावेजों की स्क्रूटनी के बाद 80 कॉलेजों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज उपयुक्त मिले। ऐसे में संस्थाओं की मान्यता को अस्थाई रूप से बहाल किया है।
अभी फर्जी/डुप्लीकेट फैकल्टी प्रदर्शित कर मान्यता लेने संबंधी स्क्रूटनी तथा संस्था के भवन का भौतिक निरीक्षण होना शेष है। कॉलेजों की मान्यता जानकारी नहीं देने पर निलंबित हुई थी, जिसमें किराए का भवन, नर्सिंग छात्रों के लिए प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। मान्यता निलंबित होने के बाद भी यही जानकारी कॉलेजों से दोबारा मांगी गई। निलंबित होने के बाद दोनों ही कॉलेजों ने प्रस्तुत की।
Source link