एम्स: महिलाओं में स्किन और गर्भाशय से जुड़े रोगों का इलाज नेचुरोपैथी और योग से

[ad_1]

भोपाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इस मौके पर एम्स डायरेक्टर प्रो. डॉ. अजय सिंह ने नेचुरोपैथी यूनिट का शुभारंभ भी किया

कई महिलाओं और युवतियों को चेहरे पर बाल उग जाते हैं। इस समस्या में नेचुरोपैथी और योग राहत दिला सकता है। एम्स की नेचुरोपैथी यूनिट में किए जा रहे शोध में यह चौकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। शनिवार को एम्स में ‘पॉलीसिस्टिक आवेरिअन सिंड्रोम (पीसीओएस) के प्रबंधन में वर्तमान रुझान’ विषय पर आयोजित की गई सीएमई में फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रागिनी श्रीवास्तव ने बताया।

इस मौके पर एम्स डायरेक्टर प्रो. डॉ. अजय सिंह ने नेचुरोपैथी यूनिट का शुभारंभ भी किया। इस दौरान बताया गया कि पीसीओएस एक मेडिकल समस्या है जो महिलाओं में हार्मोन के लेवल को प्रभावित करती है। इससे अनियमित माहवारी, चेहरे पर बालों का बढ़ना, वजन बढ़ना, मुहांसे, गर्भाशय के अंदर गांठ होने की समस्या होती हैं। योगा और नेचुरोपैथी से इन परेशानियों से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button