स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान: यातायात पुलिस ने कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की दी हिदायत, 10,000 रुपए का बनाया चालान

[ad_1]
शहडोल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहडोल यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर में संचालित विभिन्न स्कूलों के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसमें सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई और कमियां पाए जाने पर जुर्माना वसूला। इस दौरान जिला मुख्यालय के सेंट जूड्स, कान्वेन्ट स्कूल, ज्ञान गंगा प्ले स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय और सद्गगुरू पब्लिक स्कूल में चल रही स्कूली 40 बसों एवं वैन को चेक किया गया।
थाना प्रभारी यातायात ज्योति सिंह सिकरवार और उनकी टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन व स्कूलों के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन जैसे- वाहनों में फायर फायटर का होना, सीसीटीवी कैमरे लगे होना, फस्ट एड बाक्स होना निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
वसुला 10,000 रुपए का जुर्माना
बताया जा रहा है कि कुल 20 वाहनों में कमियां पाए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 10,000 रुपए जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही भविष्य के लिए ऐसे वाहन संचालकों को हिदायत दी गई कि गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूली वाहन चलाएं अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार ने बताया कि यह कार्रवाई सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी।


Source link