मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुए 350 यात्री, एमपी के आयुष मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

[ad_1]

बालाघाट3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत शनिवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन से द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए 350 तीर्थ यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई। यह ट्रेन नागपुर से पांढुर्ना और बैतुल होते हुए द्वारका-सोमनाथ पहुंचेगी। 23 सितंबर को वापस बालाघाट पहुंचेगी।

मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री राम किशोर “नानो” कांवरे ने बालाघाट रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों की विशेष ट्रेन को झंंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर और तुलसी की माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों को पानी की बोटल और नाश्ते का पैकेट भी स्टेशन पर दिए। इस अवसर पर लता एलकर, मौसम हरिनखड़े, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंंगलानी, नगर पालिका के पार्षद एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

द्वारका-सोमनाथ यात्रा के लिए बालाघाट जिले से 350 यात्रियों का चयन किया गया है। इस विशेष ट्रेन में पांढुर्ना स्टेशन से छिंदवाड़ा जिले के 300 और बैतूल स्टेशन से बैतूल जिले के 325 तीर्थयात्री सवार होंगे। तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए भोजन एवं रहने की व्यवस्था मध्यप्रदेश शासन ने की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button