त्योहारों में पांडाल लगाने का ‘राजनीति’ में महत्व: रमेश मेन्दोला, आकाश विजयवर्गीय और स्वप्निल कोठारी ने शहर में लगाए सबसे ज्यादा पांडाल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Ramesh Mendola, Akash Vijayvargiya And Swapnil Kothari Set Up Maximum Number Of Pandals In The City

इंदौर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर मे गणेश चतुर्थी का उत्साह खत्म लगभग हुआ ही है कि अब नवरात्रि की तैयारियों की तरंग देखी जा रही है। इन दोनों ही त्योहारों में शहर के कोने कोने में कई पंडाल बैठाए जाते है । इन पांडालों में आयोजकों और भक्तों के हर्षोल्लास के बीच में नेता नगरी में अलग किस्म की खलबली मची रहती है। कारण है पंडालों को लेकर जाने-अनजाने में होने वाली नेताओं में उपस्थिति, लोकप्रियता एवं वर्चस्व की लड़ाई ।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में लगाए गए पंडालों पर नजर डाले तो सूत्रों के अनुसार रमेश मेन्दोला ने विधानसभा 2 और 3 में 50 के करीब पंडाल लगाए, करीब-करीब उतने ही पांडाल कैलाश विजयवर्गीय एवं आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 में लगाए। सबसे अधिक, 114 पंडाल लगाए स्वप्निल कोठारी ने विधानसभा 5 में। इनके अलावा सुदर्शन गुप्ता, चिंटू चौकसे, महेंद्र हार्डिया, सत्यनारायण पटेल, जीतू पटवारी के साथ साथ हिन्द रक्षक ने भी शहर में गणेश पंडाल लगवाए।

बाहर से देखो तो ये आंकड़े हमें बताते है की इंदौर की राजनीति में कौन कितना सक्रिय है या कितने प्रयास कर रहा है, पर ध्यान से देखें तो इन आंकड़ों में भविष्य में की जाने वाली दावेदारी की झलक भी दिखाई देती है। जाहिर है की नवरात्रि में भी शहर के सभी नेताओं में धार्मिक निष्ठा दिखाते हुए और अधिक पंडाल लगाने की होड़ ज़ारी रखेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button