मझौली नगर परिषद की वर्षगांठ: चंद्रोदय पैलेस में हुआ आयोजन, अध्यक्ष ने कहा- नगर विकास के लिए हम किसी प्रकार के कमी नहीं आने देंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Event Held In Chandroday Palace, Most Of The Councilors Remained Absent From The Program, A Matter Of Discussion.
सीधी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मझौली नगर परिषद की वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह, नगर अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष सहित सभी सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए नगर विकास में किसी प्रकार की कमी ना आने देने की इच्छा जाहिर की गई। जिस संबंध में अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि नगर विकास के लिए हम किसी प्रकार के कमी नहीं आने देंगे। हम सब मिलकर नगर की समस्याओं को दूर करेंगे।
उपाध्यक्ष समेत कई पार्षदों ने बनाई दूरी
कार्यक्रम में एक ओर जहां भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं लोग शामिल होकर कार्यक्रम को रोचक बनाए। वहीं, अधिकांश पार्षद सहित उपाध्यक्ष सहित नदारद रहे। यहां तक की जिस पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं उसी पार्टी के 11 में से मात्र 4 पार्षद ही कार्यक्रम में शरीक रहे। शेष 7 पार्षद सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष का शामिल ना हो ना चर्चा का विषय बना रहा।
कार्यक्रम में गुटबाजी का आलम
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड में भाजपा पार्टी के उपाध्यक्ष सहित अधिकांश पार्षदों का नाम एवं फोटो गायब रहा। जबकि अन्य पार्टी के पार्षदों का नाम एवं फोटो देखा गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा पार्षदों में गुटबाजी अभी भी जारी है। भाजपा के निर्वाचित 11 पार्षदों में मात्र 4 पार्षद कार्यक्रम में शामिल रहे। वही दो निर्दलीय पार्षद 15 पार्षदों में अध्यक्ष सहित मात्र 6 पार्षद ही शामिल रहे। जबकि यह कार्यक्रम प्रशासकीय था फिर भी भाजपा के 7 एवं कांग्रेस के 2 पार्षद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।


Source link