दिव्यांग छात्रा को कलेक्टर ने दी आर्थिक सहायता: जागेश्वरी के बचपन से नहीं है दोनों हाथ, सीएम शिवराज से मांगी थी पढ़ाई के लिए मदद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Panna
  • Jageshwari Did Not Have Both Hands Since Childhood, Sought Help From CM Shivraj For Studies

पन्नाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने रैपुरा तहसील के ग्राम नांदन पोस्ट खजुवा खमरिया निवासी दिव्यांग जागेश्वरी गर्ग को पढ़ाई जारी रखने के लिए 11,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसके अलावा कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत भी आर्थिक सहायता दी है।

जानकारी के अनुसार, रैपुरा तहसील के नादन पोस्ट खजुवा खमरिया निवासी छात्रा जागेश्वरी गर्ग जन्म से दोनों हाथों में दिव्यांग है, लेकिन पढ़ने में बहुत होशियार है। जागेश्वरी ने पैरों से लिखकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली, लेकिन पारिवारिक आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह वह आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं थी।

7 सितंबर को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पवई विधायक के घर आए थे। तभी छात्रा जागेश्वरी ने अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। आगे की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद मांगी। इसके बाद सीएम ने कलेक्टर को आदेश दिया और फिर छात्रा जागेश्वरी अपने पिता के साथ इसी हफ्ते मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची। कलेक्टर के मुलाकात कर पढ़ाई के लिए मदद मांगी।

इसके बाद पन्ना कलेक्टर में मामले पर संज्ञान लेते हुए छात्रा जागेश्वरी को 11 हजार की आर्थिक सहायता दी। महिला बाल विकास की ओर से चलाई जा रही ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया।

दिव्यांग किशाेरी ने पैरों से लिखकर पास की 12वीं:आगे पढ़ने के लिए मांगी आर्थिक मदद; CM के निर्देश के बाद भी नहीं मिल सकी सहायता

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button