हितग्राहियों को बांटी सरकारी सहायता: दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, सांसद बोले- यही सुशासन का उद्देश्य

[ad_1]

बैतूल29 मिनट पहले

बैतूल में आज जन सेवा अभियान के तहत 84 हितग्राहियों को सरकार को विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान 15 दिव्यांगों को सहायक उपकरण भेंट किए गए। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए। प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले, यही उत्कृष्ट सुशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि सिस्टम में कोई दुरावस्था न रहे और हर व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी मंशा से लाभान्वित हो। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है।

उइके शनिवार को स्थानीय एमएलबी स्कूल में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।

इन योजनाओं का दिया गया लाभ

कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के चार हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत रिटेल ट्रेडिंग ऑफ मिल्क के लिए एक हितग्राही को 12.50 लाख रूपए ऋण स्वीकृति का चेक प्रदान किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत तीन हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आठ हितग्राहियों को बीस-बीस हजार, सात हितग्राहियों को दस-दस हजार एवं एक हितग्राही को 50 हजार रुपए राशि के चेक प्रदान किए गए एवं इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना अंतर्गत तीन हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।

श्रम विभाग द्वारा संबल योजना के तहत दो हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए एवं दो हितग्राहियों का संबल हेतु पंजीयन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6 लड़कियों को योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए और मातृ वंदना योजना के तहत 6 माताओं को लाभान्वित किया गया। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की चार हितग्राहियों, सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना की आठ हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजनांतर्गत एक हितग्राही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत दो हितग्राहियों, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता योजना अंतर्गत एक हितग्राही एवं चार दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 8 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तीन हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

15 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण

कार्यक्रम स्थल पर आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 15 दिव्यांगों को सहायक उपकरण देकर लाभान्वित किया गया। इनमें 6 ट्रायसिकल, दो व्हीलचेयर, तीन जोड़ बैशाखी, तीन वॉकिंग स्टिक एवं एक श्रवण यंत्र शामिल है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांगों को उक्त सहायक उपकरण प्रदाय किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले में पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की 35 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। अभियान के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रथम एवं द्वितीय शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण का अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हीरेन्द्र शुक्ल ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button