बेटे ने की पिता की हत्या: दतिया में घरेलू विवाद के चलते बाप बेटे में हुई झड़प, सर पर मारा डंडा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Due To Domestic Dispute In Datia, There Was A Clash Between Father And Son, Hit On The Head With A Stick

दतिया37 मिनट पहले

दतिया के छिकाऊ गांव में शनिवार दोपहर घरेलू कलह के चलते एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। उसने गुस्से में पिता के सिर में डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बड़ा बेटा पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। और मामले में जांच शुरू कर दी है।

छिकाऊ गांव निवासी रत्न कुशवाहा उम्र 65 साल खेती बाड़ी का काम करते थे। उनके तीन बेटे है। जिनमें दो की शादी हो चुकी है। इस के बाद बीच बाला लड़का अजय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अलग रहने लगा था। पिता और अजय में बंटवारे को आए दिन झगड़ा होता रहता था।

घर के बाहर घटी घटना

मृतक के बड़े बेटे मोनू कुशवाहा ने बताया कि, शनिवार सुबह पिता मां हरकुवर के साथ घर के बहार बैठे हुए थे। तभी छोटा बेटा अजय आया और पिता के साथ मारपीट करने लगा। उसने एक बड़ी लाठी पिता के सर में मारी और भाग गया। जिससे वह बेहोश हो गए और अन्य परिजन घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

इलाज के दौरान हुई मौत

जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद की भर्ती की। इसके बाद उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची धीरपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

अरोपी फरार

धीरपुरा थाना प्रभारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि, घरेलू विवाद के चलते पिता ने अपने ही पिता की लाठी मारकर हत्या कर दी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, अभी आरोपी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button