मुख्य आरोपी का मकान हुआ धराशायी: भाजपा नेता पर हमले का मामला, कार्रवाई में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
मंडला19 मिनट पहले
मंडला जिले के बीजाडांडी थाना अंतर्गत ग्राम खूंटापड़ाव में पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास यादव पर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। गुरुवार रात हुई इस घटना का मुख्य आरोपी जावेद उर्फ बकरीदी सहित 7 से 8 हमलावर घातक हथियारों से लैस होकर भाजपा नेता की जान लेने के इरादे से ही आए थे। पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा विकास को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घर की छत तोड़ कर दाखिल हुए हमलावर
घटना के विषय में जानकारी मिली है कि गुरुवार देर रात जब विकास घर में अकेले थे उस दौरान जावेद उर्फ बकरीदी अपनी पत्नी, बेटे, बेटी एवं जबलपुर से बुलाये साथियों सहित 7 से 8 लोगों ने विकास के घर पर हमला कर दिया। मुख्य दरवाजे पर लोहे की शटर लगी होने के कारण जब वे वहां से घर में दाखिल नहीं हो सके तो वे घर की छत पर चढ़ गए। घर की छत में लगी सीट को पत्थरों से तोड़ कर वे अंदर प्रवेश कर उन्होंने विकास पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
परिजनों को कर दिया था फोन
जब हमलावर घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे तब ही विकास ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दे दी थी। घर पर हमला होने के बाद घायल विकास शटर खोल कर वहां से सुरक्षित स्थान भाग जाने के लिए निकल गए। मगर रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों के साथियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर घातक हमले किए। तब तक उनकी चीख पुकार सुनकर लोग वहां पहुंच गए तो हमलावर उन्हें छोड़ कर भाग निकले।
अब खतरे से बाहर
गंभीर घायल विकास को तुरन्त बीजाडांडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं।







गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: केंद्रीय मंत्री
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंडला-जबलपुर मुख्यमार्ग में चक्काजाम कर दिया। इसमें स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। वे सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि इस सीधे साधे क्षेत्र में आकर कोई व्यक्ति यदि गुंडागर्दी करता है तो बर्दास्त नहीं की जाएगी।
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
अतिक्रमण हटाने की जिद पर अड़े ग्रामीणों की मांग और केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के तत्काल कार्रवाई के निर्देश के बाद प्रशासन ने बकरीदी द्वारा अतिक्रमण कर बनाये मकान को जेसीबी से ढहा दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 30 पर लगाया चक्का जाम खोला।
क्या है विवाद
स्थानीय लोगों का कहना है कि बकरीदी पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज हैं। वह जब से इस जगह आया है स्थानीय लोगों के साथ उसका आए दिन विवाद होता है। अभी कुछ माह पूर्व विकास की दुकान में आकर बकरीदी के बेटे ने विवाद किया था। जिसके बाद विकास ने मामले की पुलिस में शिकायत की थी।
गृहमंत्री तक हो चुकी शिकायत
इसके अलावा विकास ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बकरीदी के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर जिला बदर जैसी बड़ी कार्यवाही के साथ साथ शासकीय भूमि में किये अतिक्रमण को हटाने के लिए भी प्रयासरत था। इस कार्रवाई के लिए ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मुलाकात कर चुका था। लोगों का कहना है कि पूर्व में हुए विवाद और लगातार की जा रही शिकायत ही इस हमले की मुख्य वजह है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के बाद जावेद उर्फ बकरीदी, आरिफ खान, आशिक खान, शबाना एवं यश्मीन निवासी खूटापड़ाव, असरफ उर्फ कंजा निवासी जबलपुर तथा दो नाबालिग पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस द्वारा 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई
जिला दंडाधिकारी द्वारा बकरीदी के विरुद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत एक वर्ष तक प्रत्येक माह में एसडीएम निवास के कार्यालय में उपस्थिति देने एवं 40 हजार रुपए बंध पत्र के लिए भी आदेशित किया गया है।
Source link