सीहोर में लापरवाही से मौत: बिजली के खंभे पर काम कर रहा था, तभी सप्लाई हो गई शुरू, करंट की चपेट में आने से मौत

[ad_1]

सीहोरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सीहोर के महुकलां गांव में शनिवार को एक बिजली कर्मचारी की उस समय मौत हो गई जब वह खंभे पर काम कर रहा था। घटना के पहले क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद कराई थी। लेकिन अचानक लाइन चालू हो जाने से इस कर्मचारी को करंट लगा और मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सीहोर के महुकलां में बिजली कर्मचारी धु्रव कुमार बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद खंभे पर चढ़कर जंफर बांध रहा था। इसी दौरान बिजली सप्लाई किसी ने चालू करा दी और धु्रव करंट लगा। करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ऐसा बताया गया कि जब भी बिजली विभाग द्वारा कोई मेंटिनेंस किया जाता है तो उस क्षेत्र में परमिट लेकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। ग्राम महुकलां में भी ऐसा ही किया गया था लेकिन अचानक लाइन चालू कर दी गई। जिस कारण बिजली कर्मचारी की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के हादसे कई बार हो चुके हैं। लेकिन हादसो से सबक लेना विद्युत वितरण कंपनी उचित नहीं समझ रही है। जिस कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। मामले में क्षेत्र के डीई जीएस पटेल का कहना है कि हादसे में लाइनमेन के सहायक की मृत्यू हुई है। जांच क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button