निगम में हुई पहली एमआईसी बैठक: शहर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने, गौशाला संचालन सहित अन्य प्रस्तावों पर लगी मुहर,अन्य विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Sealed On Other Proposals Including Construction Of Transport City, Operation Of Gaushala In The City, Discussion On Other Development Works
छिंदवाड़ा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चुनाव के बाद छिंदवाड़ा नगर निगम की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से नगर से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। आज हुई बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम में सम्मिलित की गई पंचायत की भूमि को निगम के अधीन करने सबंधी प्रस्ताव को पारित किया गया जिसमें नियमानुसार पंचायत की भूमि निगम को डायवर्ट की जाएगी। इसके अलावा छोटा तालाब के पास बनाए गए हाट को युवाओं को किराया से देकर उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने की रूपरेखा बनाई गई। इसी प्रकार नगर में आदर्श गौशाला के संचालन के लिए 4 सभापति और 2 अधिकारियों को मिलाकर एक समिति बनाई गई है ताकि गौशाला का बेहतर ढंग से संचालन हो सके।
ट्रांसपोर्ट नगर के लिए मांगी जाएगी भूमि
नगर निगम एमआर्ईसी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए विशेष रूप से शासन से जमीन लेने सबंधी प्रस्ताव को भी पारित किया गया, जबकि बैठक में अन्य प्रस्तावों को अन्य बैठक के लिए रखा गया।
ये रहे मौजूद
आज हुई बैठक में मुख्य रूप से निगम के मेयर विक्रम आहके, निगम अध्यक्ष सोनू मागो, कमिश्नर हिमांशु सिंह, पार्षद पं राम शर्मा पार्षद विजय पांडे, संतोष राय सहित अन्य कांग्रेस भाजपा पार्षद मौजूद रहे।
Source link