सीहोर पुलिस बनी मददगार: बस स्टैंड पर मिले 5 साल के बच्चे को परिजन से मिलाया

[ad_1]
सीहोर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस थाना रेहटी के अंतर्गत बस स्टैंड पर मिले 5 साल के बालक को डायल 100 ने परिजन से मिला दिया है। जानकारी के अनुसार थाना रेहटी के अंतर्गत बस स्टैंड पर 5 साल बालक मिला था जो घर का रास्ता भटक गया था। स्थानीय लोगों द्वारा बालक को अकेले घूमते हुए देखे जाने पर पुलिस सहायता के लिए सूचना पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 को दी।
सूचना मिलने पर सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। तब स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चे को संरक्षण मे लेकर जानकारी लेने पर बच्चे द्वारा गाँव का नाम बताया गया। बच्चे को डायल-112 और 100 स्टाफ ने एफ़आरवी वाहन से नसरुल्लागंज रोड पर सतराना गांव लेकर पहुँचे। जहाँ बच्चे कान्हा पिता जितेंद्र के परिजन मिले जिन्हें बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।
Source link