पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री: 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे किए जब्त, हथियार निर्माण और तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- 58 Pistols And 12 Country made Pistols Seized, 9 Accused Of Inter state Gang Involved In Arms Manufacturing And Smuggling Arrested
खरगोन27 मिनट पहले
खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे सहित 70 अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए।
इस दौरान अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के औजार और उपकरण भी जब्त किए। इस कार्रवाई में थाना गोगावां के ग्राम सिगनूर में एसडीओपी भीकनगांव सहित 5 थानों के पुलिस बल द्वारा दबिश दी गई। थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह सहित 3 थानों के अलावा डीआरपी लाइन के पुलिस बल द्वारा दी गई दबिश गई। पहली बार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डॉग स्काउट और मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया।
पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान में प्रभावी कार्य योजना बनाई गई।
कार्य योजना के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर व थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट क्षेत्र के पूर्व के अवैध हथियारों के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें जिला साइबर सेल टीम द्वारा भी कार्य योजना के तहत पुख्ता जानकारियां एकत्रित की गई। पुराने मुखबिर तंत्रों को भी सक्रिय किया गया।
जिसके परिणामस्वरूप 13 सितंबर को विश्वसनीय मुखबिर के जरिए सुचना प्राप्त हुई कि सिगनूर और धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गए है। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे के बीच जिले के बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल फील्ड आपरेशन करने का निर्णय लिया।

गिरफ्तार आरोपी
एसपी सिंह वै एएसपी मनीष खत्री के निर्देशन में सूचना पर से प्रभावी कार्रवाई के लिए एसडीओपी बड़वाह विनोद दीक्षित व एसडीओपी भीकनगांव संजू चौहान के नेतृत्व में रेड कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट व एसडीओपी भीकनगांव को थाना गोगावां के ग्राम सिगनूर में रेड ऑपरेशन करने के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम धुलकोट में एसडीओपी बड़वाह को थाना भगवानपुरा, थाना बिस्टान, थाना मेनगांव, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की टीम द्वारा रेड करने के लिए लगाया गया। इसी प्रकार एसडीओपी भीकनगांव को थाना भीकनगांव, थाना गोगांवा, थाना चैनपुर, महिला थाना व अजाक थाना का बल लगाया गया।

गिरफ्तार आरोपी
रात्रि में घेराबंदी कर पुलिस टीमों ने दी दबिश
मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात्रि पुलिस टीमों ने दिए गए दायित्वों के अनुसार ग्राम धुलकोट व ग्राम सिगनूर में घेराबंदी की गई तथा पूरी कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को एसडीओपी बड़वाह व थाना भगवानपुरा पार्टी द्वारा और 5 आरोपियों को एसडीओपी भीकनगांव, थाना गोगावां द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जिसमें ग्राम धुलकोट से 33 अवैध हथियार तथा ग्राम सिगनूर से 37 अवैध हथियार इस प्रकार दोनों रेड पार्टियों द्वारा 70 अवैध हथियारों को जब्त किया गया। दोनों थानों पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पिस्टल की बाजार मूल्य 1 लाख रुपये करीब, सिकलीगर बेचते थे 20 से 25 हजार में
एसपी यादव ने बताया कि जब्त की गई पिस्टले 9 एमएम पिस्टल की कॉपी है। इनकी बनाट और फिनिशिंग अच्छी है। इनका बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपये है। सिकलीगर इन अवैध हथियारों को 20 से 25 हजार में बेचते थे।
Source link