भिंड के जैन समाज ने धार्मिक उत्सव मनाया: पावई में रथ यात्रा निकाली गई, महिला-पुरुषों ने नृत्य गान किया

[ad_1]

भिंड।7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अतिशय क्षेत्र पावई में जैन समाज द्वारा धार्मिक आयोजन किया गया। यहां सुबह के समय भगवान का नित्य अभिषेक पूजन एवं विधान का आयोजन बड़े भक्ति भाव के साथ हुआ जिसमें महिलाओं ने भक्ति नृत्य करते हुए पूजन आदि किया। दोपहर की सभा में भगवान की भव्य रथ यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसमें महिला पुरुष बच्चों ने भक्ति नृत्य करते हुए जय घोष लगा रहे थे जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

यह रथयात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर गोलियों के माध्यम से भगवान का महा मस्त का अभिषेक करने का सौभाग्य प्रथम सौभाग्य श्रीमान मुन्ना लाल जैन को मिला एवं शांति धारा करने का अवसर पदम चंद जैन को मिला

अतिशय क्षेत्र पावई में विराजमान भगवान नेमिनाथ की मूलनायक प्रतिमा दिन में तीन बार रंग बदलती है जिसे देखने के लिए कई प्रदेशों से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं यह प्रतिमा के बारे में बताते हैं कि बहुत ही प्राचीन प्रतिमा है जो लगभग 2000 वर्ष प्राचीन बताई जाती है ऐसी अतिशय कारी प्रथमा पर कोई भी चिन्ह अंकित नहीं है पूर्व में यहां बहुत ही विशालकाय जिन मंदिर था जिसमें आज जहां भी जमीन को खोजते हैं वहां प्रतिमाओं के अवशेष मिलते हैं अब यह मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है जो 1 वर्ष में बनकर तैयार होगा

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button