लूट करने वाले दो बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे: रीवा में सरेराह छात्र का मोबाइल छीनने की कोशिश, कामयाब नहीं हुए तो 500 रुपए लूटे, विरोध करने पर ठेलेवाले से की थी हाथापाई

[ad_1]

रीवा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अमहिया थाना अंतर्गत द्वारिका नगर का मामला

रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत द्वारिका नगर में छात्र से लूट करने वाले दोनों बदमाश सलाखों के पीछे पहुंच गए है। सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले स्कूटी सवार दो बदमाश राह चलते छात्र का मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। जब आरोपी कामयाब नहीं हुए तो 500 रुपए जेब से जबरन निकाल लिया। वारदात देख ठेलेवाले ने विरोध किया।

ऐसे में बदमाश ठेलेवाले से हाथापाई कर फरार हो गए। रात गुजने के बाद छात्र दूसरे दिन सुबह थाने पहुंचा। जिसके बाद अमहिया पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 34 की एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल की जांच की। तभी रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत दिखी। फुटेज देखने के बाद आरोपियों को चिहिन्त कर गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला
12 सितंबर की सुबह फरियादी गौरव कुमार नामदेव पुत्र श्रीराम निवास नामदेव 20 वर्ष निवासी पगरा थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना हाल निवास धर्मपाल सिंह के किराये का मकान यूजी हास्टल के पीछे द्वारिका नगर अमहिया थाने पहुंचा। उसने बताया कि 11 सिंतबर की रात 8 बजे स्कूटी क्रमांक एमपी 17 एसए 7831 में सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे।

ठेले वाले को धक्का मारकर भागे
जिन्होंने जबरन मोबाइल छीनने लगे। तब मैं कसकर मोबाइल पकड़ लिया। इसके बाद दोनों बदमाश पैंट की जेब में हाथ डालकर 500 रुपयए निकालकर स्कूटी से भागने लगे। घटना देख सब्जी ठेले वाले ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन धक्का मारकर आरोपी भाग गए। लूट की कहानी सुनने के बाद अमहिया थाने में अपराध दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की।

सीसीटीवी से हुई बदमाशों की खोज
अमहिया पुलिस की मानें तो वारदात स्थल के आसपास कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकार्ड हो गई। बदमाशों का चेहरा पहचाने के बाद 13 सितंबर की दोपहर रोहित यादव पुत्र सुरेश यादव 19 वर्ष निवासी नगरिया पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली, सूजल चौधरी उर्फ बेटी पुत्र स्वर्गीय संतोष चौधरी 19 वर्ष निवासी नगरिया पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बदमाशों की निशानदेही पर 150 रुपए नगदी, फरियादी का आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button