छतरपुर की बेटी ने किया कला का प्रदर्शन: राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में महाविद्यालय को दिलाया पहला स्थान, लोगों को किया प्रभावित

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)24 मिनट पहले

छतरपुर जिले के बक्सवाहा नगर की आस्था जैन (19) अपनी चित्रकला के माध्यम से अपने रंगो का जादू बिखेर रही है और अपनी कला से लोगों को प्रभावित कर रही है। उसने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है।

हम बता दें कि आस्था नगर किराना दुकान व्यवसायी वीरेन्द्र कुमार जैन की बेटी है जिन्होंने कि उनकी बेटी आस्था जब छोटी थी तभी से वो कागजों पर कुछ न कुछ बनाती रहती थी जब वो थोड़ी बड़ी हुई तो उसके भाई आदर्श जैन द्वारा उसे प्लेन कागज व पेंसिल ला कर दी गई फिर आस्था ने अपनी सोच को कागजों पर उकेरना प्रारंभ किया। आज आस्था अपने सामाने कोई भी फोटो या व्यक्ति को देखते देखते हूबहू पेंटिंग बनाने लगी है।

आस्था की माता बंसती जैन ने बताया की मेरी बेटी को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है उसने अभी तक किसी से पेंटिंग के बारे मे कभी कुछ नही सीखा जो भी वो आज कर पाती है, वो उसकी स्वयं की मेहनत है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

आस्था बक्सवाहा के शासकीय नवीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं, जिसने महाविद्यालय में आयोजित हुई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया और महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। तो वहीं अब आस्था कहती है कि बचपन से ही मेरी चित्रकला में रुचि है तथा मैं भविष्य में इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाऊंगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button