रीवा पुलिस विभाग में सर्जरी: SI प्रियंका को बिछिया, ऋषभ को सिरमौर थाने की कमान, ये 13 थाना प्रभारी हुए इधर से उधर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Bulk Transfers In Rewa Police, 13 Police Station In charge Including ASI, Head Constable And 52 Constables From Here To There

रीवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • टीआई, एसआई समेत 52 एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला

रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बड़े स्तर पर थानों में सर्जरी की है। बताया गया कि 13 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। 52 एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया है।

सोमवार देर रात जारी आदेश में निरीक्षक शिवचरण टेकाम को जवा, निरीक्षक डीके दाहिया को डभौरा, निरीक्षक प्रियंका पाठक को बिछिया, उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल को सिरमौर, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर को गुढ़ और अभिषेक पटेल को चाकघाट थाने की कमान सौंपी है।

इनको यहां की मिली जिम्मेदारी

  • निरीक्षक शिवचरण टेकाम को बाल अपराध शाखा से जवा
  • निरीक्षक डीके दाहिया को एडी शाखा से डभौरा
  • कार्यवाहक निरीक्षक प्रियंका पाठक को पुलिस लाइन से बिछिया
  • कार्यवाहक निरीक्षक आराधना सिंह को महिला अपराध शाखा
  • कार्यवाहक निरीक्षक तेजभान सिंह को जवा से पुलिस लाइन
  • उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल को साइबर सेल से सिरमौर
  • उपनिरीक्षक अरविंद सिंह राठौर को चाकघाट से गुढ़
  • उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल को समान थाने से चाकघाट
  • उपनिरीक्षक गीतांजली सिंह को डभौरा थाने से मनगवां
  • उपनिरीक्षक सुशीला साकेत को मनगवां थाने से सिटी कोतवाली
  • उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह को सिरमौर थाने से साइबर सेल
  • उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर को बिछिया थाने से साइबर सेल

एएसआई से लेकर आक्षक तक नपे, देखें लिस्ट

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button