आजादी का अमृत महोत्सव: पन्ना में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा रक्तदान शिविर

[ad_1]
पन्ना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पन्ना में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में दिनांक 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव अभियान चलाकर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर अभियान के तहत आयोजन जिला पन्ना चिकित्सालय, प्राइवेट हॉस्पिटलों, चैरिटेबल/स्वयं सेवी संस्थाओं, विभागों, संगठनों के सहयोग से किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन ने संगठन, विभाग, प्राइवेट संस्थान या स्वयं सेवी संस्थानों से अपील की है, कि जो भी रक्तदान शिविर लगवाना चाहता है या रक्तदान करना चाहता है।
वह जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर व दिनांक दर्ज करा सकता है। जिसके लिए जिला चिकित्सालय में डॉ. हिमांशु शर्मा-7415083793, रामनाथ ओमरे-9893315789, मिथुन खटीक-9584203895 इसके अतिरिक्त सीएचसी पवई में डॉ. एमएल चौधरी- 7999344192, प्रमोद नगायच-9893871451 तथा सीएचसी अजयगढ़ में डॉ. केपी राजपूत- 9770285013, अमित खरे-8878988100 से संपर्क कर सकते है।
रक्तदान कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है। जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो। वजन 45 किग्रा या अधिक हो और हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होना जरूरी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के ओर से जानकारी दी गई कि रक्तदान करने से आपके शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।
शोध से पता चला है कि रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम अथवा नियंत्रित होती है। हृदय रोग की संभावना कम होती है। रक्तदाता से एक बार में 300 से 400 मिली रक्त लिया जाता है। जो शरीर में उपलब्ध रक्त का लगभग 15वां भाग होता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 3 माह के अंतराल से रक्तदान कर सकता है।

Source link