MP विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू: मानसून सत्र कल से, 5 से अधिक लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे; 5Km दायरे में असर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Monsoon Session From Tomorrow, Not More Than 5 People Will Be Able To Gather; Bearing Within 5Km Radius

भोपाल44 मिनट पहले

मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय मानसून सत्र (13 से 17 सितंबर) के चलते विधानसभा भवन एवं इसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए। पांच दिन तक विधानसभा के आसपास न तो भीड़ इकट्‌ठा होगी और न ही कोई सभा, रैली या धरना प्रदर्शन किया जा सकेगा। पांच किलोमीटर के दायरे में प्रतिबंध का असर रहेगा।

आदेश के अनुसार 13 से 17 सितंबर के बीच विधानसभा भवन के आसपास विभिन्न, संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन एवं जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। इन आयोजनों में कोई व्यक्ति किसी जुलूस प्रदर्शन में नहीं भाग लेगा और न जुलूस, प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें कोई सभा आयोजित करेगा।

इन पर लागू नहीं

  • ड्यूटी पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।
  • शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।

इनकी मनाही

  • इन क्षेत्रों में 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे।
  • कोई व्यक्ति किसी जुलूस-प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा, न ही कोई सभा आयोजित की जाएगी।
  • सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति चाकू या अन्य धारदार हथियार, पत्थर, लाठी-डंडा आदि लेकर नहीं चलेगा।
  • सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के पांच किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्सर, ट्रॉली, डंफर समेत धीमी गति से चलने वाली गाड़ियां, तांबा, बैलगाड़ी आदि की इंट्री नहीं होगी।
  • कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिसके फलस्वरूप शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान उद्योग एवं निजी अथवा सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो।

इन क्षेत्रों में भी धारा 144 लगाई

  • लिली टॉकीज से रोशनपुरा पहुंचने वाले रास्ते पर
  • बाणगंगा से राजभवन एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर का रास्ता
  • पुराना एसपी ऑफिस से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल मार्ग, स्लाटर हाउस रोड, मैदामिल से बोर्ड ऑफिस चौराहा।
  • झरनेश्वर मंदिर चौराहा से ठंडी सड़क से 74 बंगले के सबसे ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चौराहा।
  • नई विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र।
  • रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर।
  • विधायक विश्राम गृह के सामने वाली सड़क।
  • बोर्ड चौराहा, गुलाब उद्यान, विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, अरेरा एक्सचेंज का क्षेत्र, ओमनगर, वल्लभ नगर की सभी झुग्गी क्षेत्र, नीलम पार्क थाना तलैया, शाहजहांनी पार्क थाना तलैया, अंबेडकर पार्क थाना टीटी नगर, चिनार पार्क थाना एमपी नगर आदि।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link