क्रिकेट पर सट्टा खिलवाते कांग्रेस नेता सहित दो धरे…: एशिया कप फाइनल में पकड़ा सट्टा, 2.9 करोड़ के सट्टे का हिसाब मिला

[ad_1]
ग्वालियर44 मिनट पहले
पुलिस की दबिश में पकड़े गए सटोरिए
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान -श्रीलंका बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगवाते दो सटोरियों को क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। पकड़े गए सटोरियों में एक कांग्रेस नेता भी शामिल है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पड़ताल में पता चला है कि लंबे समय से यह सटोरिए सट्टा लगवा रहे थे और सट्टा किंग संतोष घुरैया से लाइन लेकर सट्टा उतार रहे थे। संतोष को कुछ समय पहले ही पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह दुबई भागने की फिराक में था।
सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि मुरार इलाके में एशिया कप पर सट्टा लगवाया जा रहा है। सूचना पर सटोरियों को दबोचने के लिए टीआई मुरार शैलेन्द्र भार्गव व टीआई क्राइम दामोदर गुप्ता को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सटोरियों की तलाश में उतर गई और बीती रात पुलिस व क्राइम ब्रांच का सामना सटोरियों से हुआ तो सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए गलियों में भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दोनों सटोरियों को धर लिया।
मोबाइल में मिला दो करोड़ का हिसाब
पुलिस ने जब सटोरियों आकाश राणा व अनमोल गांगिल के मोबाइल चेक किए तो उसमें दो करोड़ नौ लाख रुपए का हिसाब मिला है और साथ ही पता चला है कि सटोरिए संतोष घुरैया निवासी पारसेन तथा सागर शर्मा जौरा से आईडी लेकर सट्टा खिलवा रहे है और इन्होंने ही आकाश और अनमोल को लाइन दी थी।
कार में सट्टा खिलाने की मिली थी खबर, मिले पैदल
पुलिस सटोरियों को कार में सट्टा लगवाना मान कर तलाश कर रही थी और सटोरियों को पकडऩे के लिए करीब आधा सैकड़ा कारें खंगालने के बाद वह हाथ तो लगे हैं लेकिन वह पैदल सट्टा रैकेट चला रहे थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों सटोरियों को दबोच लिया।
Source link