छतरपुर में दंगल स्पर्धा: कानपुर की आरती पहलवान को हटाकर वाराणसी की गौरी बनी विजेता

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर में महिला और पुरुष पहलवानों की दंगल स्पर्धा कराई गई। जिले के लवकुशनगर अनुविभाग की ग्राम पंचायत छठी बम्होरी में पूर्णमासी पर पहलवान रामविशाल की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न अंचलों से आए पहलवान शामिल हुए। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही।

दंगल में वाराणसी, बांदा, महोबा, चित्रकूट, नरैनी, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों को पहलवान बाए। कानपुर से आई आरती पहलवान और वाराणसी से आई गोरी पहलवान के बीच मुकाबला देख दर्शक रोमांचित हो गए। इस मुकाबले में वाराणसी से आई गौरी पहलवान ने जीत हासिल कर पुरस्कार हासिल किया। सरपंच गायत्री प्रमोद शुक्ला ने 1100 रुपए का पुरस्कार अलग से दिया गया।

बैजनाथ शुक्ला ने की थी शुरुआत

दंगल में बृजेंद्र गुरू बाजपेयी ने कमेंट्री कर प्रतियोगिता में जोश का संचार किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेश प्रजापति थे, जिन्होंने हनुमान जी महाराज की मूर्ति पर पुष्पमाला और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री प्रमोद शुक्ला के संयोजन में आयोजित दंगल प्रतियोगिता की शुरुआत उनके दादा बैजनाथ शुक्ला ने ही की थी। यह परंपरा लगातार चली आ रही है। दादा बैजनाथ के नाती राम विशाल शुक्ला नामी पहलवान रहे हैं उनकी पुण्यतिथि पर सरपंच के चचेरे भाई अखिलेश शुक्ला के प्रयासों से दंगल आयोजित किया जाता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button