नेता प्रतिपक्ष ने उठाया पोषण आहार घोटाला: बोले- कोरोना काल में करोड़ों का आहार ढकार गए अफसर, सरकार जांच कराए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Said Women And Child Development Officers Covered Food Worth Crores During The Corona Period, Get Them Investigated
भिंड।36 मिनट पहले
प्रेसवार्ता में घोटाले का मुद्दा उठाते नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह।
भिंड में कोरोना काल में करोडों की पोषण आहार में घोटाला हो गया। ये बात प्रेसवार्ता में प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कही।
उन्होंने भिंड के महिला बाल विकास में पदस्थ प्रभारी जिला अधिकारी अब्दुल गफ्फार पर सीधा निशाना साधा। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जब कोरोना काल में कर्फ्यू लगा था। जब कोई घरों से निकल नही सकता था। उन दिनों में भिंडक् में महिला एवं बाल विकास अफसरों ने फर्जी तरीक़े से कागजों में पोषक आहार व टेक होम राशन का वितरण बताया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब इस मामले की हकीकत जानने के लिए मैंने स्वयं के स्तर पर जांच की गई। स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी केंद्रों पर चर्चा की तो उन्होंने कसा कि मेरे द्वारा कोई राशन नहीं बांटा गया। जब कोई राशन बंटा ही नहीं तो कैसे बंटना दर्शाया गया है।
लहार में 5 करोड़ 70 का राशन वितरित
उन्होंने सवाल खड़ा कि इस घोटाले में कौन कौन शामिल है। उन्होंने बताया कि भिंड के लहार अकेले में 5 करोड़ 70 लाख का राशन कोरोना काल में बांटे जाना दर्शाया गया है।
प्रेसवार्ता में डॉ. गोविंद सिंह ने इस मामले में जिले के महिला बाल विकास विभाग के इंचार्ज अब्दुल गफ्फार के खिलाफ जांच की जाए और उचित कार्रवाई की जाए।
Source link