विरोध: भाजपा कार्यालय तोड़ने का विरोध, इसके दुकानदार बोले- 27 साल पहले घर-जमीन बेचकर दुकानें ली थीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Opposition To Breaking BJP Office, Its Shopkeepers Said 27 Years Ago, They Had Taken Shops By Selling Land And Land

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • अरेरा कॉलोनी वाले इस भवन का पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और प्यारेलाल खंडेलवाल ने निर्माण करवाया था

प्रदेश भाजपा के नए हाईटेक कार्यालय का निर्माण शुरू होने के पहले विरोध शुरू हो गया है। वर्तमान कार्यालय के 27 साल पुराने दुकानदार विरोध में आ गए है। दुकानदारों ने भाजपा के बड़े नेताओं को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। इस पत्र में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के हाथों भवन का शुभारंभ हुआ था।

अरेरा कॉलोनी वाले इस भवन का पार्टी के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और प्यारेलाल खंडेलवाल ने निर्माण करवाया था। ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में इसे ही गिराया जा रहा है। इस कार्यालय में सभी दुकानदार पार्टी के पुराने समर्पित कार्यकर्ता हैं। इनकी दुकानें खाली कराने से संकट खड़ा हो जाएगा। इन दुकानों को 27 साल पहले कार्यकर्ताओं ने मकान-जमीन बेचकर एक करोड़ में लिया था। तब कहा गया था कि ट्रस्ट के माध्यम से रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। दुकानदारों ने लिखा है कि वर्तमान भवन को संभागीय या जिला कार्यालय बनाया जाए। आरटीओ की खाली जगह पर नया कार्यालय बना सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button