संवाद: कूनो में चीता मित्रों से संवाद, केंद्रीय वन मंत्री से बोले बच्चे- चीता हमारे लिए रोजगार लाएगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Dialogue With Cheetah Friends In Kuno, Children Said To The Union Forest Minister Cheetah Will Bring Employment To Us

श्याेपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • यादव ने कार्यक्रम में माैजूद स्कूली बच्चाें से चीते से जुड़े सवाल पूछे

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने रविवार काे कूनाे नेशनल पार्क में चीता मित्राें से संवाद किया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का ड्रीम प्राेजेक्ट है… मिशन लाइफ। इसी के तहत देशभर में अभयारण्य और पार्कों काे बढ़ाया जा रहा है, ताकि वातावरण इकाे फ्रेंडली बना रहे। इसके लिए सभी तरह के जीव जंतुओं का धरा पर हाेना आवश्यक है, भारत से लुप्त हुए चीताें का पुनर्वास इसी ड्रीम प्राेजेक्ट का हिस्सा है।

यादव ने कार्यक्रम में माैजूद स्कूली बच्चाें से चीते से जुड़े सवाल पूछे। जवाब में अनुष्का जाटव और सलोनी दीक्षित ने कहा कि चीता हमारे लिए राेजगार सहित कई अवसर ला रहा है, वह किसी मनुष्य काे हानि नहीं पहुंचाता है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि कूनो पालपुर के विस्थापित ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही आप लाेगाें काे राेजगार देने के लिए पांच स्किल डेवलपमेंट केन्द्र भी खाेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button